गांगुली ने BCCI अध्यक्ष चुने जाने के बाद हरभजन सिंह से मांगा समर्थन, कहा- कुछ ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। सोमवार को गांगुली के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा पूर्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की थी। गांगुली को अध्यक्ष चुने जाने के बाद तमाम दिग्गजों ने बधाई दी। इस लिस्ट में उनकी कप्तानी में खेलने वाले हरभजन सिंह का नाम भी शामिल थी। गांगुली ने भज्जी का धन्यवाद करते हुए उनके समर्थन की मांग की।
भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन कप्तान रहे सौरव गांगुली अब बीसीसीआई की बागडोर संभालेंगे। गांगुली को इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके साथ खेल चुके ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बधाई दी। भज्जी ने गांगुली को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा था, आप एक ऐसे लीडर हैं जिन्होंने दूसरो को लीडर बनने के लिए ताकत दी। आपको बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने पर बहुत बधाई। आप आने वाले वक्त के ढेर सारी शुभकामनाएं।