हैदराबाद कांड : सोशल मीडिया ने खुलकर दिया धन्यवाद

 


हैदराबाद कांड : सोशल मीडिया ने खुलकर दिया धन्यवाद


नई दिल्ली। हैदराबाद एनकाउंटर पर शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया खुलकर बोला। फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया पर आम लोग हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देते रहे। वहीं, पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार की तारीफ में पोस्ट शेयर की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने सज्जनार की तुलना फिल्म के पात्र सिंघम व राउडी राठौर से की। शुक्रवार को दिनभर ट्विटर पर टॉप पांच हैशटैग में से चार एनकाउंटर, हैदराबाद पुलिस, ह्यूमन राइट व तेलंगाना पुलिस थे। हालांकि, कई यूजर्स ने एनकाउंटर पर सवाल भी उठाए। इनका कहना था कि इस तरह देश की न्यायिक व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठ जाएगा।


 

आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अपनी पहली पोस्ट हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देते हुए शेयर की। बाद में इसे आरटी करते हुए लिखा कि इस घटना पर नागरिकों में खुशी न्यायिक व्यवस्था और राजनीतिक संकल्प शक्ति को लेकर गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है। हमें इस सिस्टम के आमूल-चूल कायाकल्प के बारे में सोचना होगा। कांग्रेस नेता अलका लांबा लिखती हैं कि एनकाउंटर की खबर पर यकीन नहीं हुआ। लगा कि फर्जी खबर है। थोड़ी देर में पता चल गया कि हैदराबाद की बेटी को सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने वाले दरिंदों को पुलिस ने मार दिया है। न्याय हुआ। काश, दिल्ली पुलिस ने भी हैदराबाद पुलिस से सबक लिया होता तो आज निर्भया के माता-पिता को लंबा इंतजार न करना पड़ता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसी तरह का न्याय समय की मांग है। हैदराबाद पुलिस को बधाई! उम्मीद है कि बाकी राज्यों की पुलिस भी इससे कुछ सबक ले।
इस पर सवाल उठाने वाले एक यूजर ने लिखा कि लोगों की भावनाओं से प्रेरित होकर किसी को मारना बहुत खतरनाक है। उनका दोष कोर्ट में साबित होना जरूरी था। हमारा संविधान इसी सिद्धांत पर कायम है कि चाहे 100 अपराधी बच जाएं, लेकिन किसी निर्दोष को सजा न होने पाए। आज आपराधिक न्यायिक व्यवस्था के लिए काला दिन है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह पूरी तरह गलत और डिस्टर्ब करने वाला है।