डॉ. कफील अहमद की रिहाई के लिए जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी का प्रदर्शन, यूपी भवन पर जुटी भीड़

 


डॉ. कफील अहमद की रिहाई के लिए जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी का प्रदर्शन, यूपी भवन पर जुटी भीड़


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण देने के मामले में रासुका के तहत मुकदमा झेल रहे डॉ. कफील अहमद की रिहाई की मांग करते हुए गुरुवार को जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य दिल्ली के यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


 

मालूम हो कि एएमयू में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे धरने को संबोधित करने के दौरान डॉ. कफील ने भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद थाना सिविल लाइंस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी मामले में पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तारी करने के बाद मथुरा जेल में बंद कर दिया था।

विश्वविद्यालय में विवादित बयान मामले में कार्रवाई करते हुए 14 फरवरी को अलीगढ़ के सिविल लाइंस में रासुका के तहत मुकदमा लिखा गया। इसके लिए अब डॉ. कफील के वकील ने जवाब भी तैयार कर दिया है। फिलहाल जवाब को कफील की सहमति व अध्ययन के लिए मथुरा कारागार भेजा गया है। वहां से डॉ. कफील की सहमति मिलने के बाद इसे जिला मजिस्ट्रेट के यहां दाखिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले माह नागरिकता कानून को लेकर योगेंद्र यादव संग एएमयू में विवादित बयान देने पर कफील पर यहां सिविल लाइंस में मुकदमा लिखा गया था। उस मुकदमे में 10 फरवरी को जमानत के बाद रिहाई की तैयारी चल रही थी।  जिला प्रशासन ने कफील पर सिविल लाइंस में रासुका के तहत लिखा मुकदमा लिखकर प्रपत्र मथुरा जेल में कफील को रिसीव करा दिया है।